See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-29 11:39:59

स्याना के अंबेडकर पार्क पर मनाई गयी महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि

स्याना नगर के अंबेडकर पार्क पर महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

बुलंदशहर।स्याना नगर के अंबेडकर पार्क पर महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। महात्मा ज्योतिबा फुले पुस्तकालय पर पुस्तकालय के छात्र व डॉक्टर बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके उन्हें श्रदांसुमन अर्पित किये। कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुए  डा0 जीतेन्द्र भास्कर ने कहा कि कि सभी महात्मा ज्योतिबा फुले के आदर्शों को जीवन में अपनाएं तथा उनके बताए मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि समाज का इतिहास गौरवपूर्ण है युवा अपने बच्चों को शिक्षित करें तथा उच्च शिक्षा दें। शिक्षा से ही समाज की तरक्की संभव है। रज्जन कुमार ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने गरीबों, मजलूमो व दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया। उन्होंने समाज से एकजुट होने का आह्वान किया। दीपचंद सागर ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज आगे बढ़ेगा इसलिए सभी अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। नेहा ने कहा कि ज्योतिबा फुले एक समाज प्रबोधक, विचारक, समाजसेवी, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी कार्यकर्ता हैं। ज्योतिबा फुले ने अपना पूरा जीवन महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने, बाल विवाह को रोकने, विधवा विवाह का समर्थन करने में लगा दिया। आशीष कुमार ने कहा कि आज महिलाएं स्कूल-कॉलेज में स्वतंत्र रूप से पढ़ सकती हैं। किसी संगठन में पुरुषों के समान ही काम करने के साथ ही समाज के उत्थान में अपना योगदान दे सकती हैं। अपने सपनों को साकार कर सकती हैं, तो इस सब का श्रेय भारत की कुछ महान विभूतियों को जाता है। इन्हीं विभूतियों में से से एक नाम महात्मा ज्योतिराव फुले का है। इस मौके पर डाक्टर जितेंद्र भास्कर रज्जन कुमार दीपचंद सागर, अरविंद , पिंटू विमल,डाक्टर नितिन, संजय कुमार अभिजीत, अजय कुमार, अमन जाटव कुमार , रोहित, लोकेश, नेहा, शनी, शोरभ, सचिन, हरेंद्र, आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीतेन्द्र भास्कर ने की तथा संचालन आशीष कुमार ने किया।