See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 09:19:04

शंकरगढ़ में फर्जी मेडिकल स्टोर, व पैथोलॉजी के खिलाफ चलेगा अभियान : डॉ. ए.के तिवारी

शंकरगढ़ में अभियान चलाकर की जाएगी कड़ी कार्रवाई : डॉ. ए.के तिवारी सीएमओ प्रयागराज

शंकरगढ़/प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।।शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य के आसपास में चल रहे फर्जी मेडिकल स्टोर तथा फर्जी पैथोलॉजी एवं खून जांच केंद्र पर अब सख्ती होने जा रही है । इसके लिए पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई करने की योजना बना चुकी है । जल्द ही ऐसे मेडिकल स्टोरों तथा पैथोलॉजी एवं खून जांच केंद्रों पर कार्रवाई की जाएगी जो कि बिना लाइसेंस व पंजीयन के संचालित किए जा रहे हैं । शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास क्षेत्र में लगातार शिकायते प्राप्त हो रही है कि मेडिकल स्टोरों तथा पैथोलॉजी एवं खून जांच केंद्रों के पास लाइसेंस व पंजीयन नहीं है , जिन स्टोर स्वामियों के पास लाइसेंस व पंजीयन है वह तो ठीक है । लेकिन अनेक मेडिकल स्टोर ऐसे हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है , तथा वह भी मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहे हैं । इसी प्रकार से शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास में कुछ निजी पैथोलॉजी एवं खून जांच केंद्र हैं जिनके पास लाइसेंस व पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं है तथा वह भी मरीजों का जांच कर रहे हैं । पिछले साल मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा शंकरगढ़ कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में भी कार्यवाही की गई तो वहां पर अनेक मामले ऐसे प्रकाश में आए हैं जो कि बिना किसी अनुमति तथा लाइसेंस के मेडिकल स्टोर तथा पैथोलॉजी एवं खून जांच केंद्र का संचालन कर रहे थे । जिससे कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी । इसी प्रकार की शिकायतें शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास क्षेत्र से भी प्राप्त हो रही है । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए.के तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग, औषधि निरीक्षक तथा पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया जा रहा है , जिसके द्वारा व्यापक तौर पर अभियान चलाया जाएगा जिसमें बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर तथा पैथोलॉजी एवं खून जांच केंद्र चलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी ।