See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 09:17:59

प्रयागराज में 24 मार्च तक खोजे जाएंगे TB के मरीज:आशा, एएनएम की टीम घर-घर जाएगी, संभावित मरीजों की होगी सैंपलिंग

प्रयागराज में TB यानी क्षय रोग के मरीजों की खोज के लिए विशेष अभियान शुरू हो गया है।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।।प्रयागराज में TB यानी क्षय रोग के मरीजों की खोज के लिए विशेष अभियान शुरू हो गया है। 100 दिवसीय इस अभियान के तहत घर-घर जाकर टीम ऐसे मरीजों को चिह्नित करेगी जिनमे टीबी के लक्षण मिलेंगे उनकी सैंपलिंग कराई जाएगी और यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि संबंधित मरीज में टीबी बीमारी है या नहीं। यदि टीबी होने की पुष्टि होती है तो तत्काक उसका इलाज शुरू कराया जाएगा।इस संबंध में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. परवेज अख्तर ने बताया कि इस अभियान के लिए टीमें लगा दी गई हैं। जो घर-घर पहुंचकर मरीजों को चिह्नित करने का काम कर रही है। यह सघन टीबी अभियान स्वास्थ्य कर्मी, एनजीओ, आईईसी एवं जनभागीदरी के द्वारा चलाया जा रहा है। कुल जनसंख्या की 20% जनसंख्या में होगी जांचउन्होंने बताया कि प्रयागराज की कुल जनसंख्या 70,27,485 लाख का 20% यानी 14,05497 लाख से अत्यधिक संवेदनशील जनसंख्या में संभावित टीबी मरीजों की खोज करके उनकी जांच एवं उपचार किया जाएगा। इसके लिए ग्राम स्तर पर कार्यरत आशाओं के द्वारा घर-घर जाकर क्षय रोग के बारे में जागरूक किया जा रहा है। 60 वर्ष से अधिक, डायबिटिक, मदिरा सेवन करने वाले, धूम्रपान करने वाले, कुपोषण से ग्रसित लोग एवं गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिए भेजा जाता है। वहीं पर उनके बलगम/एक्स-रे के माध्यम से तथा चिकित्सक के द्वारा संभावित मरीज की टीबी के लिए क्लीनिकली जांच की जाती है।