See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-29 11:36:11

गलगोटियाज विश्वविद्यालय में भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में, नवाचार, शोध और सहयोग को प्रदर्शित करने वाले दो दिवसीय “अन्वेषण 2024” छात्र अनुसंधान सम्मेलन का हुआ समापन।

जीत और हार महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि अनुसंधान जैसे व्यापक क्षेत्र में भागीदारी अधिक मायने रखती हैः

ग्रेटर नोएडा  जीत और हार महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि अनुसंधान जैसे व्यापक क्षेत्र में भागीदारी अधिक मायने रखती हैः डॉ. अमरेंद्र पाणि (संयुक्त निदेशक, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटीज, दिल्ली)  अन्वेषण 2024” छात्र अनुसंधान सम्मेलन का यह अद्भुत कार्यक्रम असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन था, जिसमें पहले दिन के पोस्टर प्रेजेंटेशन के बाद 140 टीमों में से 6 श्रेणियों की 45 से अधिक टीमें मौखिक प्रेजेंटेशन के लिए योग्य पाई गईं। प्रत्येक श्रेणी के विजेताओं को हाइलाइट किया गया है। कृषि विज्ञान श्रेणीः प्रथम स्थान: गुरु गोबिंद सिंह त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय द्वितीय स्थान: मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़ तृतीय स्थान: गलगोटियास विश्वविद्यालय बेसिक साइंस श्रेणी: प्रथम स्थान: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा द्वितीय स्थान: शारदा विश्वविद्यालय तृतीय स्थान: गुरु गोबिंद सिंह त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय सामाजिक विज्ञान श्रेणी: प्रथम स्थान: ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी द्वितीय स्थान: शारदा विश्वविद्यालय तृतीय स्थान: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी श्रेणी:प्रथम स्थान: लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी द्वितीय स्थान: गुरु गोबिंद सिंह त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय तृतीय स्थान: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विज्ञान श्रेणी: प्रथम स्थान: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वितीय स्थान: गलगोटियास विश्वविद्यालय तृतीय स्थान: गुरु गोबिंद सिंह त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय अंतरविषयक अनुसंधान श्रेणी: प्रथम स्थान: शारदा विश्वविद्यालय द्वितीय स्थान: गुरु गोबिंद सिंह त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय तृतीय स्थान: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मुख्य आकर्षण: गुरु गोबिंद सिंह त्रिशताब्दी विश्वविद्यालय ने 5 अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कार जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।  शारदा विश्वविद्यालय ने 3 श्रेणियों में पुरस्कार जीते। गलगोटियास विश्वविद्यालय, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने प्रत्येक ने 1-1 श्रेणी में पुरस्कार जीते। इसके अलावा, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज़, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी और इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय ने भी 1-1 श्रेणी में पुरस्कार प्राप्त किए। समापन समारोह:गलगोटियाज विश्वविद्यालय के सीईओ डा० ध्रुव गलगोटिया ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि युवाओं की इस प्रकार से अनुसंधान में रूचि कल के भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण है।   समापन सत्र में डॉ. अमरेंद्र पाणि (संयुक्त निदेशक, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटीज, दिल्ली) ने यह संदेश दिया कि जीत और हार महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि अनुसंधान जैसे व्यापक क्षेत्र में भागीदारी अधिक मायने रखती है। इस अवसर पर गलगोटियास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मल्लिकार्जुन बाबू, रजिस्ट्रार डॉ. नितिन गौर, पूर्व डीआरडीओ महानिदेशक डॉ. शशि बाला सिंह और डीन अकादमिक्स डॉ. रमा कोमार गिरी उपस्थित विशेष रूप से उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन गलगोटियास विश्वविद्यालय के एसोसिएट डीन (रिसर्च) डॉ. धीरज कुमार सिंह ने दिया।