See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 09:10:21

यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा:मऊआइमा में 9 फर्जी कक्ष निरीक्षक गिरफ्तार, नकल कराने की थी योजना

प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की जांच में यह मामला सामने आया।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।।मऊआइमा में यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा के दौरान एक बड़ा फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है। पुलिस ने 9 लोगों को फर्जी कक्ष निरीक्षक बनकर नकल कराने के प्रयास में गिरफ्तार किया है।घटना 4 मार्च को भोलानाथ रामसुख इंटर कॉलेज चकश्याम किरांव में हुई। प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की जांच में यह मामला सामने आया। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी मऊआइमा और आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं। इनमें अमित कुमार, सुप्रीम सिंह, अरविंद कुमार, संजीत कुमार, विवेक कुमार, रंजीत कुमार, पवन कुमार, शशिकांत और चंद्रशेखर शामिल हैं। सभी के पास से फर्जी परिचय पत्र बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में धारा 319(2), 318(4), 61(2)(a) भारतीय न्यायिक संहिता और उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धारा 4/13 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर धारा 338, 336(3) और 340(2) भी जोड़ी गई हैं। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस उपायुक्त गंगानगर और सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के नेतृत्व में मऊआइमा पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।