See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 09:09:29

प्रयागराज महाकुंभ से सिंगरामऊ पहुंचा पवित्र गंगाजल:5000 लीटर जल का पहला टैंकर आया, श्रद्धालुओं में होगा वितरण

जल्द ही दो और टैंकर गंगाजल आने की उम्मीद है।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।।महाकुंभ मेले से 5000 लीटर पवित्र गंगाजल का पहला टैंकर बुधवार को जौनपुर पहुंच गया है।अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने रूट चार्ट तैयार कर विभिन्न स्थानों पर इसे भेजने की व्यवस्था की है।महराजगंज थाना प्रभारी और स्टाफ ने उत्साह के साथ गंगाजल को प्राप्त किया। यह गंगाजल उन श्रद्धालुओं को दिया जाएगा, जो भीड़ के कारण महाकुंभ स्नान नहीं कर पाए थे।जल्द ही दो और टैंकर गंगाजल आने की उम्मीद है। इन टैंकरों के जल को बाकी थानों, पुलिस लाइन और फायर स्टेशन चौकिया जौनपुर में बांटा जाएगा।