See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 09:08:26

प्रयागराज के संगम से लाया गया अमृत जल:शाहजहांपुर में डीएम-एसपी ने बुजुर्गों को किया वितरित-बोले-पुलिस वाहनों से और भी लाया जाएगा जल

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शहर के बुजुर्गों को आमंत्रित किया गया था

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।।शाहजहांपुर पुलिस लाइन में संगम से लाए गए अमृत जल का वितरण किया गया। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शहर के बुजुर्गों को आमंत्रित किया गया था। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह और एसपी राजेश एस ने बुजुर्गों को अमृत जल की बोतलें वितरित कीं।महाकुंभ के बाद सरकार ने संगम के अमृत जल को सरकारी वाहनों से विभिन्न जनपदों में भेजने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में पुलिस वाहन से अमृत जल को शाहजहांपुर लाया गया। सीओ सिटी ने भी सभागार में उपस्थित लोगों को अमृत जल वितरित किया। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर पुलिसकर्मी संगम से अमृत जल लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों के बीच वितरण का कार्य शुरू हो गया है। आने वाले समय में और अधिक अमृत जल मंगवाकर वितरित किया जाएगा।