See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 09:07:46

अंजना गांव में हादसा:डंफर की टक्कर से मैजिक उछलकर कैश वैन पर गिरी, दो ड्राइवर घायल

सैदाबाद क्षेत्र के अंजना गांव में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।।सैदाबाद क्षेत्र के अंजना गांव में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। हंडिया की तरफ जा रहे एक डंफर ने मालवाहक मैजिक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मैजिक कई फीट ऊपर उछली। यह उछलकर सड़क के दूसरी तरफ जा रही कैश वैन के ऊपर जा गिरी।हादसे में मैजिक के चालक बबलू भारतीय और कैश वैन के ड्राइवर तारकेश्वर मिश्रा घायल हो गए। दोनों घायलों को एसआई एके साहनी ने तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उनका इलाज जारी है। महुवाडीह गांव के रहने वाले बबलू भारतीय अंजना बाजार से सामान डिलीवर करके वापस लौट रहे थे। कैश वैन में मौजूद राजीव मिश्रा, ओमप्रकाश पांडेय, गार्ड मुंशी लाल और विजय नाथ मिश्रा बाल-बाल बच गए। प्रयागराज से हंडिया की तरफ जा रहे डंफर ने यह हादसा किया।