See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-07 07:54:33

आरवी सैन ने तीर्थ नगरी बृजघाट का किया नाम रोशन

टीम की सबसे छोटी बच्ची ने फुट बॉल मैच मे अच्छा प्रदर्शन किया तथा छेत्र और तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया

हापुड़ (पुष्पेन्द्र कुमार) जनपद के बृजघाट निवासी आरवी सैन पुत्री जितेंद्र वर्मा ने उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में खेली गई राज्य स्तरीय प्रदेश ग्रामीण खेल लीग फुटबॉल प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान किया है और आरवी सैन पुत्री जितेंद्र वर्मा ने समिति टीम की सदस्य ने माँ गंगा कि आरती की तत्पश्चात गंगा सभा के संचालक कपिल शर्मा व गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने फूल मला व पटका पहनाकर स्वागत किया। डीएम स्पोर्ट अकेडमी मे कोचिंग कर रही आरवी सैन ने अपने कोच का धन्यवाद किया गंगा सेवा समिति अध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने कहा की टीम की सबसे छोटी बच्ची ने फुट बॉल मैच मे अच्छा प्रदर्शन किया तथा छेत्र और तीर्थ नगरी का नाम रोशन किया और कहा की मे इसके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं तथा मां गंगा से प्रार्थना करता हूं कि प्रदेश व देश का नाम रोशन करें. मौके पर अध्यक्ष अशोक नागर, महामंत्री विष्णु दत्त नागर कोषाध्यक्ष संजय रस्तोगी मनोज तिवारी प्रकाश पांडेय अमित मिश्रा जितेंद्र वर्मा मोनू शर्मा आदि भक्त लोग मौजूद रहे।