See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-06 19:33:30

बुलन्दशहर में आबकारी दुकानों के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न

बुलन्दशहर में आबकारी दुकानों के लिए ई-लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलन्दशहर (हितेश शर्मा)। जिला प्रदर्शनी मैदान स्थित रविन्द्र नाट्यशाला में आज आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेतु वर्ष 2025-26 के लिए प्रथम चरण की ई-लॉटरी का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस प्रक्रिया का नेतृत्व मेरठ मंडल के आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद एवं जिलाधिकारी श्रुति ने किया।


ई-लॉटरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संचालित की गई, जिसमें निर्धारित नियमों का पूरी तरह पालन किया गया। आबकारी विभाग के अनुसार, देशी शराब की 230 दुकानों में से 226 दुकानों के लिए कुल 2143 आवेदन प्राप्त हुए थे। भांग की 14 दुकानों में से 11 दुकानों के लिए 42 आवेदन आए, जबकि कम्पोजिट शॉप की 168 दुकानों के लिए 2107 आवेदन और 8 मॉडल शॉप के लिए 93 आवेदन दर्ज किए गए थे।


प्रथम चरण की ई-लॉटरी के माध्यम से देशी शराब की 226, भांग की 11, कम्पोजिट शॉप की 168 और मॉडल शॉप की 8 दुकानों का सफलतापूर्वक आवंटन किया गया। कुल 420 दुकानों में से 413 दुकानों का व्यवस्थापन संपन्न हुआ।


इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी एवं आवेदनकर्ता उपस्थित रहे। इस संपूर्ण प्रक्रिया का संचालन निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ किया गया।