See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-29 11:30:27

कस्बा चौकी पर शांति समिति बैठक का हुआ आयोजन

संभल की घटना के बाद प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है

जहाँगीराबाद आपसी सौहार्द बनाये रखें, फ़िज़ा खराब करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही- सीओ जहाँगीराबाद / संभल की घटना के बाद प्रशासन को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसी क्रम में कस्बा चौकी में गुरुवार को शांति समिति की एक बैठक का आयोजन सीओ अनूपशहर गिरजा शंकर त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया। शांति समिति की बैठक में नगर के हिंदू व मुस्लिम समुदायों के सम्भ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक में सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने कहा कि जहांगीराबाद नगर की भाईचारे की मिसाल को कायम रखते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शहर की फिज़ा बिगाड़ने का प्रयास करने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी और उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही भी की जाएगी। इस मौके पर मौजूद सभासद मनोज शास्त्री, पूर्व सभासद विनय अग्रवाल, विजय गुप्ता, शहर इमाम सैय्यद कलीमुर्रह्मान, मुफ्ती खालिद व हाजी खालिद सिद्दीकी समेत तमाम लोगों ने प्रशासन को सहयोग करने व शहर में अमन चैन से रहने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी महेंद्र त्रिपाठी ने भी कहा कि शरारती तत्वों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। बैठक में सभासद ओमप्रकाश लोधी, रिजवान, हसीन सैफी आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।