See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-06 18:40:18

थाना पिलखुवा पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 06 सदस्य गिरफ्तार

पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, जबकि दो बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया

उजाला हितैषी एक्सप्रेस ब्यूरो 

हापुड़। ( पुष्पेंद्र कुमार ) जनपद में अपराध नियंत्रण और वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिलखुवा पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया, जबकि दो बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एनसीआर क्षेत्र के विभिन्न जनपदों से चोरी की गई नौ मोटरसाइकिलें, एक स्कूटी और दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त एनसीआर क्षेत्र और अन्य जिलों में वाहन चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर बेचते थे और इस तरह आर्थिक लाभ कमाते थे। इन शातिर वाहन चोरों के विरुद्ध गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद और हापुड़ में वाहन चोरी से जुड़े करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।  


थाना पिलखुवा पुलिस ने चेकिंग के दौरान जटपुरा से पहले दतैड़ी जाने वाले रास्ते पर इन अपराधियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में गुलजार पुत्र सलीम निवासी मुकीमपुर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, करन पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम ईशाकनगर थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद, सुबोध पुत्र मुकेश निवासी ग्राम खैरपुर खैराबाद थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ और जोगिंदर पुत्र अनिल कुमार निवासी मोहल्ला शिवाजीनगर कस्बा व थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ शामिल हैं। इनके साथ दो बाल अपचारियों को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।  


पुलिस द्वारा बरामद वाहनों और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और चोरी किए गए अन्य वाहनों की जानकारी जुटाने के लिए गहन जांच की जा रही है। हापुड़ पुलिस का यह अभियान अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए आगे भी जारी रहेगा, जिससे क्षेत्र में चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।