See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-06 16:29:14

बाबूगढ़ क्षेत्र में 62000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, मची अफरा तफरी

अवैध निर्माणकर्ताओ को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओ / विकासकर्ताओ के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा अवैध निर्माणों/अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार को हापुड़ विकास क्षेत्र के बाबूगढ़ में एचपीडीए के सचिव / सक्षम अधिकारी प्रवीण गुप्ता के दिशा निर्देशन में चार स्थानों पर अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। सभी स्थानों पर मानचित्र स्वीकृत नहीं कराए गए थे। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों में अफरा तफरी मची रही।


प्राधिकरण की टीम ने यहां की कार्रवाई (Hapur)

प्राधिकरण की टीम ने ग्राम चक्रसैनपुर, केंद्रीय विद्यालय के पास बाबूगढ़ में धर्म सिंह, बलराम सिंह, रामायण, रविंद्र, श्यामसुंदर शर्मा की 20000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग, बाबूगढ़ थाने से पहले गढ़ रोड बाबूगढ़ छावनी में कालू सिंह, हाजी वशर अली, सागिर मलिक व हाजी अय्यूब की 20000 वर्ग मीटर, बागड़पुर रोड चक्रसैनपुर में योगेंद्र, रणवीर श्यामसुंदर की 18000 वर्ग मीटर, चक्रसैनपुर बाबूगढ़ में राजीव कुमार चौधरी, श्यामसुंदर शर्मा की 4000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। सभी स्थानों पर मानचित्र स्वीकृत नहीं था।


टीम में यह रहे शामिल (Hapur)

टीम में प्रभारी प्रवर्तन सुभाष चंद चौबे, सहायक अभियंता नृपेश सिंह तोमर, अवर अभियंता जितेंद्र नाथ दूबे, राकेश सिंह तोमर, महेश चंद्र उप्रेती व प्राधिकरण का सचल दस्ता शामिल था।

सचिव ने दी चेतावनी (Hapur)

हापुड-पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रवीण गुप्ता द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओ को पुनः चेतावनी दी जाती है कि वह अवैध निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास/निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओ / विकासकर्ताओ के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।