See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-29 11:23:47

प्रभारी प्रखर पाण्डेय, ने सम्भाला चार्ज : बोले क्राइम पर कंट्रोल और पीड़ितों को न्याय दिलाना प्राथमिकता में रहेगा

खुर्जा नगर से शिकारपुर थाना प्रभारी निरीक्षक का चार्ज सम्भाल लिया है

शिकारपुर। कोतवाली में नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कोतवाली का चार्ज सम्भाल लिया है खुर्जा नगर से शिकारपुर थाना प्रभारी निरीक्षक का चार्ज सम्भाल लिया है नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, की जनपद में पहली पोस्टिंग है शिकारपुर कोतवाली का चार्ज सम्भालते ही उन्होंने अपना काम शुरू कर दिया है वह इससे पहले अन्य जनपद में प्रभारी निरीक्षक कि अपनी सेवाएं दे चुके है अन्य जनपद से उनका ट्रांसफर बुलन्दशहर के लिए हो गया था शिकारपुर कोतवाली के नवागत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनायें गये है जिसके बाद वह शिकारपुर कोतवाली पहुंचे और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिकारपुर का कार्यभार ग्रहण किया प्रखर पाण्डेय, तेज तर्रार और पुलिस के पदीय कर्तव्यों को पूरा करने में सक्षम बताए जाते है उन्होंने कार्यभार सम्भालते ही रजिस्टरों को खंगालना शुरू कर दिया है साथ ही पुलिस कर्मियों के साथ कर्तव्यों के निर्वाहन को लेकर मीटिंग भी कर ली है उन्होंने चार्ज लेने के बाद पहली मीटिंग पुलिस कर्मियों के साथ की है उनका कहना है कि उनका सीधा कार्य क्राइम पर कंट्रोल और पीड़ितों को न्याय दिलाना है वह अपना दायित्व पूरी ईमानदारी से निभाएंगे घटनाओं के खुलासों के लिए तत्पर रहेंगे क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल आपसी सौहार्द और गंगा जमुना तहजीब कायम करना प्राथमिकता में रहेगा ।