See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-06 07:36:00

ट्रेनों में सीट के लिए लंबा इंतजार, बढ़ी प्रतीक्षा सूची

अन्य कई ट्रेनों का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।।होली के पहले प्रयागराज से गोरखपुर, पटना, लखनऊ और दिल्ली रूट पर भारी संख्या में यात्रियों को अपने गांव-घर लौटना हैं। लेकिन इस बार भी ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता बेहद सीमित है। त्योहार से एक हफ्ते पहले ही ज्यादातर ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट इतनी लंबी हो चुकी है कि कंफर्म टिकट मिलना लगभग नामुमकिन हो गया है।60 वर्षीय सीमा देवी का कहना है कि मुझे लोअर बर्थ की जरूरत है, लेकिन वेटिंग टिकट में वो मिलना मुश्किल है। दीपावली पर मिडिल बर्थ मिलने से इतनी परेशानी हुई थी कि अब डर लगता है। वहीं, धूमनगंज के अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे पिता को कुशीनगर स्थित गांव जाना है, लेकिन सीट कंफर्म नहीं है। वेटिंग टिकट लेकर सफर करना बुजुर्गों के लिए बेहद कठिन हो जाता है। हैरानी की बात ये है कि अब तत्काल और सुपर तत्काल में टिकट लेने वालों को ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे। गोरखपुर हो या दिल्ली की रूट की वंदे भारत, इसी में अभी सीट खाली है। 13 और 14 मार्च को सीट खाली है लेकिन 15 मार्च से वेटिंग है।राजधानी (12301): 13 और 14 मार्च को कुछ सीटें, 16 मार्च को वेटिंग।हमसफर (12275): 13 मार्च व 14 मार्च को 61 वेटिंग, 15-16 मार्च को सीट फुल। शिवगंगा (12559): 13 मार्च को नौ, 14 मार्च को पांच वेटिंग, 15 मार्च को 19, 16 मार्च को 49 वेटिंग।मगध एक्सप्रेस (20801): 13 मार्च या उसके बाद होली पर्व पर किसी भी दिन सीट नहीं। नेताजी एक्सप्रेस(12311): 13 से 16 मार्च तक रिग्रेट स्टेटस।प्रयागराज एक्सप्रेस (12417): 100 से ज्यादा वेटिंग, 13-16 मार्च के बीच सीट मिलना मुश्किल।चौरी-चौरा एक्सप्रेस (15003): होली से पहले 13-15 मार्च तक सिर्फ वेटिंग। कोट रेलवे ने होली पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है। यूपी के अलावा मध्य प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत अन्य जगहों की होली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अन्य कई ट्रेनों का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। शशिकांत त्रिपाठी, एनसीआर, सीपीआरओ