See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-06 07:34:24

प्रयागराज शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में दिनरात खनिज संपदा लादकर फर्राटा भर रहे अवैध ट्रैक्टर ट्राली ने ले ली एक महिला की जान,

आये दिन काल के गाल में समा रहे लोग,सिक्कों की खनक के आगे बौना साबित हो रहे जिम्मेदार।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)। थाना शंकरगढ़ अंतर्गत अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल से बढ़ैया गांव निमंत्रण में जा रही महिला की रास्ते में सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। जबकि भतीजा घायल हो गया। घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर बघला मार्ग पर अमिलिहाई गांव के पास की है। लालापुर थाना क्षेत्र के सिरवैया गांव की सविता सिंह 45 वर्ष पत्नी राजेंद्र सिंह अपने देवर के लड़के अंशुमान सिंह के साथ मोटरसाइकिल से बढ़ैया गांव रिश्तेदारी में जा रही थी। वह जैसे ही अमिलिहाई गांव के पास पहुंचे ही थे, कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार सिल्का सैण्ड ओवर लोड लदे ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी।जिससे सविता ट्रैक्टर के नीचे आ गई तथा ट्रैक्टर का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंशुमान छिटक कर दूसरीओर गिर गया तथा घायल हो गया। जबकि ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। अंशुमान ने घटना की जानकारी अपने भाई विनोद को दी। वह तुरंत मौके पर आकर ट्रैक्टर को रोका तब तक ट्रैक्टर मालिक बबलू भारतीय अपने दो-तीन साथियों के साथ आया तथा विनोद से मारपीट कर जबरदस्ती ट्रैक्टर को उठा ले गया। घटना की जानकारी शंकरगढ़ पुलिस को होने पर वह तत्काल मौके पर जाकर लाश तथा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ ले आई। जहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया,जहां घायल अंशुमान को प्राथमिक उपचार के बाद बेली अस्पताल प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। सविता के पति राजेन्द्र सिंह ने ट्रैक्टर चालक तथा मारपीट करने वालों के खिलाफ नामजद तहरीर थाने में दी है। घटना के लगभग चार घंटे बाद बारा एसीपी आए तो लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। उपस्थित समूह एसीपी बारा मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे।उधर थानाध्यक्ष ट्रैक्टर को खाली थाने उठा लाए। बाद में परिजनों के दबाव होने पर देर शाम सिलिका सैण्ड लदे ट्रैक्टर ट्राली को बरामद कर थाना शंकरगढ़ ले गये। जबकि वायरल वीडियो में ट्रैक्टर ट्राली में सिलिका सैंड भरा है। परिजन लाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ के गेट के सामने पर परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों की मांग है, कि जब तक चालक सहित मारपीट करने वालों को खबर लिखे जाने तक गिरफ्तार नहीं किया जाता है। तब तक हम लाश नहीं उठने देंगे। मृतका के कोई बच्चे नहीं थे।राजेंद्र सिंह की पहली पत्नी के केवल एक लड़की है। सविता की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।पुलिस के आश्वासन पर रात को शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।