See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-06 07:33:09

माफिया अतीक के करीबियों के प्लाट पर चला बुलडोजर:पीडीए का एक्शन जारी, अवैध प्लाटिंग करने वालों पर बड़ी कार्रवाई

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से अभियान चलाकर कार्रवाई की गई।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।माफिया अतीक अहमद के करीबियों की अवैध प्लाटिंग के खिलाफ मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। प्राधिकरण की तरफ से माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ के करीबी रहे लोगों की अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18 बीघा से अधिक की जमीन को खाली कराया गया।खालिद जफर रहा है अतीक का खास माफिया अतीक अहमद के खास रहे खालिद जफर की अवैध प्लाटिंग के खिलाफ पीडीए की तरफ से विशेष कार्रवाई की गई । खालिद जफर, माफिया अतीक अहमद का खास बताया जाता है। इसके अलावा पीडीए की तरफ से जीसान, डॉ. कमरान, जानू और इमरान की अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। पीडीए की तरफ से जारी सूचना के अनुसार राजीव नागर, मो. अरसद,जीसान व अन्य के ग्रीन वैली में तीन बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लाटिंग को खाली कराया गया। इसके अलावा खालिद जफर व अन्य के खिलाफ 10 बीघा जमीन पर सिलना भीटी मौजा, देवघाट पर की गई अवैध प्लाटिंग के खाली कराया गया। साथ ही डॉ. कामरान, जानू, इमरान व अन्य की तरफ से मौजा, देवघाट, प्रयागराज में पांच बीघा पर की गई अवैध प्लाटिंग को खत्म किया गया। साथ ही आराजी संख्या 485 मौजा देवघाट पर की गई अवैध प्लाटिंग को खाली कराया गया। इस दौरान जोनल अधिकारी के साथ भवन निरीक्षक कुंवर आनंद सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।