See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-06 07:27:02

महाकुम्भ के बाद संगम क्षेत्र में फिर बढ़ा कटान का खतरा

बांध को कटान के खतरे से बचाने के लिए महाकुम्भ के पहले बड़े-बड़े जियो ट्यूब लगाए गए।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।।संगम क्षेत्र में त्रिवेणी बांध के कटान का खतरा फिर बढ़ गया है। बांध को कटान के खतरे से बचाने के लिए महाकुम्भ के पहले बड़े-बड़े जियो ट्यूब लगाए गए। महाकुम्भ शुरू होने के पहले बांध की सुरक्षा के लिए लगाए गए जियो ट्यूब हटा दिए गए। महाकुम्भ के पहले सिंचाई विभाग ने करोड़ों रुपये खर्च कर शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक गंगा की तीन धारा को एक किया। गंगा की महाधारा निर्माण करने के साथ सिंचाई विभाग (बाढ़ प्रखंड) ने बालू से भरे बड़े-बड़े जियो ट्यूब लगाकर बांध की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर दी। महाकुम्भ के पहले स्नान पर्व से पहले संभावित भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने संगम नोज घाट को बढ़ाने की योजना बनाई गई।शास्त्री पुल से संगम तक घाट विस्तार देने के लिए जियो ट्यूब को हटा दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जियो ट्यूब को काटकर नष्ट कर दिया गया। महाकुम्भ समापन के बाद एकबार फिर बांध की सुरक्षा को लेकर सिंचाई विभाग की चिंता बढ़ी है। सिंचाई विभाग के एक इंजीनियर ने बताया कि गंगा का जलस्तर बढ़े या घटे, गंगा का प्रवाह बांध की ओर होगा तो कटान शुरू होगी। गंगा का प्रवाह बांध की ओर होने का दावा भी किया जा रहा है।पिछले पांच साल में कटान से बांध की ओर 10 मीटर से अधिक जमीन गंगा मे समाहित हो गई थी। इंजीनियर नहीं चाहते कि फिर से कटान हो। सिंचाई विभाग (बाढ़ प्रखंड) के अधिशासी अभियंता डीके शुक्ला ने बताया कि कटान रोकने का इंतजाम करना पड़ेगा। अधिशासी अभियंता के मुताबिक, कटान को लेकर कुम्भ मेला अधिकारी विजय किरन आनंद को जानकारी दी गई है। मेला अधिकारी इस संबंध में सिंचाई विभाग के इंजीनयरों के साथ बैठक कर सकते हैं।