See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-06 07:26:25

आवागमन के बीच शास्त्री पुल पर मरम्मत का काम शुरू

कार्य के दौरान जरूरत पड़ने पर डायवर्जन लागू किया जाएगा।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।।प्रयागराज को पूर्वांचल से जोड़ने वाले शास्त्री पुल की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। हालांकि बावजूद पुल पर डायवर्जन लागू नहीं किया गया है। कार्य के दौरान जरूरत पड़ने पर डायवर्जन लागू किया जाएगा। इसके लिए महाकुम्भ शुरू होने से पहले 18 करोड़ रुपये का बजट शासन से स्वीकृत हो गया था, लेकिन मेला अवधि में पुल पर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ की वजह से पुल के एक्सपैंशन ज्वाइंट और बेयरिंग को बदलने का काम नहीं हो पाया था। इस पुल पर भारी वाहनों के लगातार आवागमन की वजह से अक्सर शहर से झूंसी की ओर जाने वाले एक हिस्से में सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाते थे। जिसकी वजह से कई पिलर के ज्वाइंट व बेयरिंग क्षतिग्रस्त होते रहते थे। जनवरी के पहले सप्ताह में इसकी मरम्मत के लिए बजट शासन से आवंटित हुआ था। बजट जारी होने के बाद पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड तीन के अधिशाषी अभियंता नवीन कुमार शर्मा ने विशेषज्ञ इंजीनियरों के साथ क्षतिग्रस्त ज्वाइंट का सर्वे कराया था और मेला अवधि में ही कार्य पूरा करने की योजना बनाई गई थी। मेला के पहले शाही स्नान पर्व मकर संक्रांति से पुल पर लगातार श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू होने लगा तो मुख्य अभियंता एके द्विवेदी ने कार्य स्थगित करने का आदेश जारी किया। तय हुआ कि मेला समाप्त होने के बाद पुल की मरम्मत शुरू कराई जाएगी। यही वजह रही कि अधिशाषी अभियंता ने मंगलवार को एक हिस्से में कार्य शुरू कराया। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि 31 मार्च तक कार्य को पूरा करा लिया जाएगा। आवागमन से कार्य बाधित होता है तो यातायात पुलिस से वार्ता करके एक हिस्से को बंद किया जा सकता है।