See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-06 07:01:20

डीवी ग्रुप के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

195 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग, 47 छात्र-छात्राओं का चयन जॉब ऑफर लेटर किया प्रदान

हापुड़/एनसीआर (पुष्पेन्द्र कुमार) जेएमएसआईटी  ने डीवी ग्रुप के सहयोग से एक कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य संस्थान के छात्र-छात्राओं को बेहतरीन करियर के अवसर प्रदान करना और 100% प्लेसमेंट सुनिश्चित करना था। इस प्लेसमेंट ड्राइव में बी.टेक, बीबीए, बीसीए, बीकॉम, बीए एवं अन्य स्नातक कोर्स के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। डीवी ग्रुप द्वारा दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के विभिन्न पदों के लिए आयोजित चयन प्रक्रिया में 195 छात्र-छात्राओं ने अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया। चयन प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न हुई, जिसमें पहले चरण में ग्रुप डिस्कशन और दूसरे चरण में पर्सनल इंटरव्यू शामिल था। पहले चरण में सभी 195 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 70 उम्मीदवारों को अंतिम चरण के लिए चयनित किया गया। पर्सनल इंटरव्यू के बाद 47 छात्र-छात्राओं का एक ही दिन में चयन किया गया और उन्हें तुरंत जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए। यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है कि एक ही दिन में इतने अधिक उम्मीदवारों का चयन हुआ। जेएमएसआईटी गाजियाबाद के सचिव, डॉ. हिमांशु सिंहल ने डीवी ग्रुप को इस प्लेसमेंट ड्राइव के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने विशेष रूप से डीवी ग्रुप के चीफ सिस्टम एश्योरेंस ऑफिसर  चंदन यादव, हेड ऑफ स्टेशन ऑपरेशन गौरव कंसल, लीड ऑफ रिक्रूटर्स मिस सृष्टि जैन और लीड रिक्रूटर मिस पारुल अग्रवाल को उनके महत्वपूर्ण सहयोग और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डीवी ग्रुप की टीम के साथ काम करना संस्थान के लिए एक शानदार अनुभव रहा और भविष्य में भी यह साझेदारी जारी रहेगी, जिससे छात्र-छात्राओं को बेहतरीन करियर अवसर मिलते रहेंगे। संस्थान के निदेशक, प्रो. डॉ. अनिरुद्ध बिस्वास, एवं प्राचार्य, प्रो. डॉ. प्रवीण गुप्ता ने सफल उम्मीदवारों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे अपने लक्ष्य प्राप्त करते हुए अपने परिवार और संस्थान का नाम रोशन करें।