See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-06 06:56:47

मोनाड विश्वविद्यालय के बी.टेक कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के छात्रों ने आईआईटी दिल्ली सोनीपत कैंपस में ड्रोन स्किल ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पुरी की गई

स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के समस्त शिक्षकों ने भी छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हापुड़।(पुष्पेन्द्र कुमार) मोनाड विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बी.टेक कंप्यूटर साइंस प्रथम वर्ष के छात्र धीरेज कुमार, निशांत, सुशील सागर, आकाश और आशीष ने 22 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक आईआईटी दिल्ली सोनीपत कैंपस, खेवड़ा स्थित आईसी ड्रोन टेक्नोलॉजी पार्क में आयोजित दस दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण एवं रेज़िडेंशियल ड्रोन स्किल टेक्नो-एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम को सफलतापूर्वक पूरा किया। इस अवसर पर वि०वि० के प्रतिकुलाधिपति डॉ० एन०के० सिंह, कुलपति डॉ० मोहम्मद जावेद, उपकुलपति (प्रशासनिक) प्रो० योगश पाल सिंह, उपकुलपति (अकादमिक) डॉ० जयदीप कुमार एवं उपकुलपति (प्रवेश) रोहित शर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को ड्रोन टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना था। इस प्रशिक्षण का संचालन कृतिका श्रीनिवासन, इम्तियाज और आदित्य भारती ने किया। इस प्रशिक्षण में छात्रों को ड्रोन के प्रकार और उनके घटक (पार्ट्स), ड्रोन असेंबली तकनीक और समस्या समाधान, विभिन्न प्रकार के सेंसर और उनके कार्य आर्डुइनो का परिचय, इसका उपयोग, कार्यप्रणाली और वास्तविक दुनिया में इसके अनुप्रयोग, ड्रोन टेक्नोलॉजी में एंटरप्रेन्योरशिप के अवसर उद्योग में करियर और बिज़नेस संभावनाओं की जानकारी  पूरे कार्यक्रम के दौरान, छात्रों ने प्रैक्टिकल सेशंस में भाग लिया और यह सीखा कि ड्रोन को कैसे डिज़ाइन, प्रोग्राम और विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है, जैसे कि कृषि, रक्षा, निगरानी और आपदा प्रबंधन। प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद, सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र और E88 प्रो ड्रोन किट प्रदान की गई, जिससे वे आगे इस तकनीक पर काम कर सकें और नए इनोवेशन  को अंजाम दे सकें। पूरे कार्यक्रम का समन्वय विश्वविद्यालय के कंप्यूटर एप्लीकेशंस विभाग के विभागाध्यक्ष अमित चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संकायाध्यक्ष  विकास त्यागी ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी और उन्हें रोबोटिक्स, ऑटोमेशन और ड्रोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नए इनोवेशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्रैक्टिकल लर्निंग और टेक्नोलॉजी इनोवेशन के महत्व पर जोर दिया, जिससे भविष्य के इंजीनियर और उद्यमी तैयार हो सकें। इस अवसर पर स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के समस्त शिक्षकों ने भी छात्रों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।