See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-06 06:54:33

पवित्र गंगा जल से भरी गाड़ियों को दमकल विभाग ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाड़ियों से भेजा गया गंगाजल गाँव-गाँव में भेजा जा रहा है और ग्रामीणो को वितरित किया जा रहा है।

हापुड़(पुष्पेन्द्र कुमार) बुधवार को महाकुंभ का आयोजन सम्पन्न हो चुका था और विदेशो सहित पूरे देश भर के करोड़ो श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई थी लेकिन जो लोग किसी कारण से प्रयागराज महाकुंभ संगम में स्नान नहीं कर पाए है उत्तर प्रदेश सरकार ने दमकल विभाग की गाड़ियों के माध्यम से महाकुंभ संगम का पवित्र जल जनपद हापुड़ में पहुंचाया है। दमकल की गाड़ियों में भरे पवित्र जल का वितरण किया जा रहा है जिससे महाकुंभ स्नान का पुण्य सभी को मिल सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज महाकुंभ संगम का गंगा जल दमकल विभाग की गाड़ी से हापुड़ जनपद में लाया गया है। गाँव के हर एक व्यक्ति को पवित्र जल मिल सके इसी उद्देश्य को लेकर अधिकारियो ने गंगा जल से भरी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। गाड़ियों से भेजा गया गंगाजल गाँव-गाँव में भेजा जा रहा है और ग्रामीणो को वितरित किया जा रहा है।