See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-06 06:52:10

बड़े ही धूमधाम से मनाया गया वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश द्विवेदी का जन्म दिवस

जसरा के अवध बाजार 99 स्टोर पर बड़े ही धूमधाम से वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश द्विवेदी का जन्म दिवस मनाया गया

 प्रयागराज (संजीत कुमार उपाध्याय)।।आज जसरा के अवध बाजार 99 स्टोर पर बड़े ही धूमधाम से वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश द्विवेदी का जन्म दिवस मनाया गया ।जन्मदिवस के दौरान समाजसेवी मुकेश द्विवेदी ने केक काटकर सब का मुंह मीठा कराया । जन्मदिवस कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित जगदंबा प्रसाद शुक्ल ने कहा कि ऐसे समाज सेवी बहुत कम ही मिलते हैं जो की सभी वर्ग के लिए दिन हो या रात किसी की भी कोई भी समस्या हो वह तुरंत वहां पहुंचकर निदान करने की कोशिश करते हैं । इसके साथ ही वहां उपस्थित प्रख्यात गायक सानू भानू ने अपने गीतों के माध्यम से समा बांध दिया । जिससे लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया । तत्पश्चात अविनाश त्रिपाठी ने भी गीत एवं काव्य के माध्यम से वहां अपने उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम के दौरान कृष्ण चंद्र शुक्ला ने कहा कि यह केक केवल मुंह मीठा ही नहीं करता बल्कि उनके जन्म दिवस का यह केक  हमारे दिलों में मिठास पैदा करने का कार्य करता है । इसके साथ ही वहां उपस्थित लोगों में समाजसेवी मुकेश द्विवेदी को केक खिलाकर जन्म दिवस की बधाइयां दी। वहीं कुछ लोगों ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र, एवं गिफ्ट देकर के समाजसेवी का मान बढ़ाया ।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों में जगदंबा प्रसाद शुक्ला, गजेंद्र प्रताप सिंह ,मनोज पांडे, डॉक्टर मामून अहमद ,जय सिंह पासी, विपिन मिश्रा, पुंडरीक त्रिपाठी, विवेक द्विवेदी, श्रेयांश द्विवेदी ,आदर्श शुक्ला एवं क्षेत्र के गंड़ मान्य व्यक्तियों के साथ-साथ पत्रकार गण भी उपस्थित रहे