See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-06 06:50:56

नोएडा प्राधिकरण के डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, धुआं-धुआं हुआ शहर; लोगों को सांस लेना हो रहा मुश्किल

आग लगने से आसपास के क्षेत्र में धुआं का गुबार फैला रहा।

सेक्टर 32 स्थित नोएडा प्राधिकरण के डंपिंग ग्राउंड में पड़े उद्यानिक कचरे में बुधवार दोपहर को एक बार फिर आग लग गई। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में धुआं का गुबार फैला रहा। अग्निशमन विभाग की गाड़ियाें से देर शाम तक आग बुझाना जारी रहा लेकिन अभी भी आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई। ग्रैप हटते ही आग लगने की घटना होने को संदिग्ध मानते हुए आग लगाए जाने की चर्चा है। उधर, अग्निशमन विभाग के पत्राचार करने पर भी प्राधिकरण चेता नहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बुधवार दोपहर को सेक्टर 32 के डंपिंग ग्राउंड के उद्यानिक कचरे में आग लगने की सूचना मिली थी। तत्काल मौके पर कई गाड़ियों को भेजा गया, आग को बुझाने का काम जारी है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड में पूरे शहरभर का उद्यानिक कचरा एकत्रित होता है। सूखे पत्ते आदि होने से आग लगने पर काबू पाना काफी मुश्किल होता है। विगत सालों में भी आग लगने की घटनाएं हो चुकी है। इस बाबत नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को चार बार पत्राचार किया जा चुका है। 15 दिन पहले भी पत्र लिखकर आग की संभावना और बचाव को लेकर ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया था लेकिन कोई पहल नहीं की गई है। उधर, पिछले साल पांच दिन में बुझी आग को लेकर प्राधिकरण अधिकारियों ने डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा नहीं डालने का दावा किया था। सेक्टर के पार्क आदि में ही मशीन लगवाकर, वहीं पर उद्यानिक कचरे का निस्तारण कराने पर जोर दिया था। जानकारों की मानें तो यहां पर उद्यानिक कचरा डालना जारी रहा। लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे लोग पिछले दो साल से होली के आसपास डंपिंग ग्राउंड में आग लगने की घटना हो रही हैं। इसका खामियाजा नोएडा के लोगों को प्रदूषण के रूप में भुगतना पड़ता है। आग को लेकर नोएडा के लोग नाराजगी जता चुके हैं लेकिन प्राधिकरण की ओर महज खानापूर्ति की जाती है। अब फिर से आग लगने पर लोगों को प्राधिकरण की लापरवाही का खामियाया भुगतना पड़ रहा है।