See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-06 06:48:58

दलित मलिन बस्तियों के बहार सर्विस रोड पर सड़क बनी तालाब

नगर पालिका परिषद हापुड़ कब लेगी संज्ञान

हापुड़ (पुष्पेन्द्र कुमार) नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 11 मे मोहल्ला हरजसपुरा,लक्ष्मणपुर व कवि नगर में दलित मलिन बस्तियों के बहार एक हफ्ते से नालों की सफाई व्यवस्था ना होने के कारण कूड़ा अटकने के बाद नालो का पानी सड़कों पर आ चुका है जिस कारण सर्विस रोड सड़क बनी तालाब,राहगीर सहित स्कूली बच्चे हुए परेशान नगर पालिका परिषद हापुड़ कब लेगी संज्ञान,शादी समारोह का माहौल। मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका परिषद हापुड़ के खिलाफ विरोध जताते हुए बताया कि सर्विस रोड पर नाले का पानी भर जाने पर ऑफिस कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि शादी का माहौल है और सभी मोहल्ले में बरतों का आना और जाना लगा हुआ है साथ ही प्रतिदिन राहगीरों व छोटे छोटे स्कूली बच्चे भी परेशान हो रहे हैं नगर पालिका परिषद हापुड़ कब लेगी संज्ञान, जहां नगर पालिका परिषद हापुड़ के चीफ साहब आवेश कुमार द्वारा अवगत कराया तो उन्होंने कहा कि अभी मशीन कहीं और लगी हुई है जैसे ही वहां से हटेगी तो हम सफाई के यहां पर लगा देंगे लेकिन मामला आज का ही नहीं है एक हफ्ते से यहां इसी तरह पानी भरा हुआ है सिर्फ नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा नालो की कूड़े को लेकर सफाई की जा रही है लेकिन नालों की सफाई के लिए मशीन नहीं लगाई है।