See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-05 16:34:11

थाना सिम्भावली पुलिस ने ग्राम बक्सर स्थित कृषि फार्म हाउस में चोरी की घटना करने चाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 11 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए 11 शातिर चोरों किया गिरफ़्तार


जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा बाने के मु०अ०सं० 37/2025 धारा 305 बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए 11 शातिर चोरों तालिब पुत्र राशिद निवासी ग्राम हर्रा थाना सरूरपुर जनपद मेरठ हाल पता- ग्राम पाली सादकपुर थाना टोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद,धर्मेन्द्र पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम औरंगाबाद वाहपुर थाना आहार जनपद बुलन्दशहर,अनीश पुत्र मोमीन निवासी ग्राम भूड बराल थाना परतापुर जनपद मेरठ हाल पता मयूर विहार लाईन पार डासना थाना बेव सिटी जनपद गाजियाबाद,फकरुद्दीन पुत्र जफरूद्दीन निवासी ग्राम टोडी नंगला थाना सलेमपुर जनपद बुलन्दशहर हाल पता ग्राम पिपलैडा थाना धौलाना जनपद हापुड,सोएब पुत्र फरियाद निवासी मौहल्ला रफीकाबाद कस्बा डासना थाना वेव सिटी जनपद गाजियाबाद,शादाब पुत्र बजारत अली निवासी ग्राम मौहल्ला गड मस्जिद कस्बा व थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर,राशिद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम कलछीना थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद,अब्दुल खालिद पुत्र वकील अब्बासी निवासी मयूर विहार कस्बा डासना थाना बेव सिटी जनपद गाजियाबाद,नोमान पुत्र शाकिब निवासी गली नं0 03 रूप नगर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद,अशरफ पुत्र हकीमुद्दीन निवासी वार्ड नं0 03 हास्फार्म वाली गली कस्बा डासना थाना वेव सिटी जनपद गाजियाबाद,रोशन पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पाहिया खरवार बाना लाखनौर जनपद मधुबनी (बिहार) हाल पता ग्राम देवला थाना सूरजपुर जनपद नोएडा को बैट नहर पटरी के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्बे/निशानदेही पर 12,000/- रुपये नकदी (चोरी का सामान बेचकर प्राप्त), एक ए.सी., एक इन्वर्टर मय बैटरा तथा जनपद मथुरा से चोरी की गयी 20 सिलाई मशीन, 02 इण्टरलॉक मशीन, 26 छोटे-बड़े धागा लपेटने के रॉलर, 12 लोहे की रोड पेंचदार आदि एवं घटना करने में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप व आई-10 कार एवं अवैध असलहा बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त धर्मेन्द्र व अनीश के विरुद्ध जनपद गाजियाबाद में छिनैती व आम्स एक्ट आदि के अभियोग पंजीकृत होना पाया गया है एवं अन्य अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर हैं जो बंद फैक्टरी फार्म हाउस आदि स्थानों की रैकी करते हैं तथा मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिम्भावली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।