See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-05 16:17:14

100 दिवसीय सघन टी0 बी0 खोजी अभियान में बढ़ाए अपनी सहभागिता डॉ राकेश यादव चिकित्सा (अधीक्षक कोठी गेट अस्पताल)

ए0 एन0 एम0 स्टाफ को क्षय रोग के विषय में पढ़ाया पाठ



हापुड़:- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार त्यागी जी के कुशल निर्देशन में एवं जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजेश सिंह के नेतृत्व में पी0 पी0 सी0 कोठी गेट अस्पताल के सभागार में आज ए0 एन0 एम0 स्टाफ को क्षय रोग के लक्षण उपचार व निदान के विषय में पढ़ाया गया अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश कुमार यादव ने सभी ए0 एन0 एम0 बहनों से जनपद में चल रहे सो दिवसीय सघन टीवी खोजी अभियान में अपनी सहभागिता बढ़ाने का निर्देश दिया साथ ही जिला पी0 पी0 एम0 समन्वयक सुशील चौधरी द्वारा बताया गया की आपके कार्य क्षेत्र में जितने भी उच्च जोखिम वाले व्यक्ति जैसे 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्ति अथवा कैंसर पीड़ित किडनी रोग से पीड़ित मधुमेह से पीड़ित या अन्य किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को आपको स्क्रीन करना है यदि उसे व्यक्ति में क्षय रोग के लक्षण जैसे की दो सप्ताह से अधिक की खासी खांसी में बलगम आना बलगम में खून का आना छाती में दर्द रहना हल्का बुखार रहना भूख कम लगना वजन का घटना या शरीर के किसी अंग में गांठ का हो जाना आदि लक्षण पाए जाते हैं तो उसे व्यक्ति की बलगम जांच नाट मशीन द्वारा कराई जानी है और यदि व्यक्ति में इस प्रकार के लक्षण नहीं पाए जाते हैं तो उसे व्यक्ति का एक्स-रे जांच करना आवश्यक है जनपद की जनपद की कुल आबादी का 20% उच्च जोखिम वाली जनसंख्या में चयनित किया गया है यह सभी कार्य आने वाली 24 मार्च से पहले पूर्ण करा कर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी एवं 24 मार्च 2025 को विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का समापन होगा इस अवसर पर वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक दीपक कुमार एवं टी0 वी0 एच0 वी नासिर अली स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश जी व सहायक शोध अधिकारी श्रीमती ज्योति चौधरी आदि उपस्थित रहे