See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-05 08:30:14

फरीदाबाद : निजी सेफ्टी टैंक वालों पर खुले व ड्रेन में गंदगी डाली तो होगा जुर्माना

स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत शहर के चोराहो पर की जा रही पेंटिंग

फरीदाबाद । स्वच्छता सर्वेक्षण के नियमो को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद नगर निगम द्वारा ड्रेन और खुले नाले में सेफ़्टी टैंकर के द्वारा गंदा पानी डालने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने ऐसे निजी सेफ्टी टैंकर वालों के खिलाफ़ पाँच हज़ार रुपये जुर्माने का प्रावधान किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर सोमवार एडिशनल कमिशनर गौरव अंतिल ने बैठक की। बैठक में जॉइंट कमिश्नर द्विजा एक्सपर्ट अनिल मेहता,एक्सपर्ट आश्रय और मुख्यालय बिशन सिंह तेवतिया भी मौजूद रहे। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए किए जा रहे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। स्वच्छ भारत मिशन की आईईसी एक्सपर्ट कल्पना सिंह मंडल ने जानकारी दी है कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी जो शहर को गंदा करने और प्रकृति को नुकसान पहुंचाते हैं। स्वच्छता भारत मिशन की एक्सपर्ट कल्पना सिंह ने बताया कि निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा निर्देशों पर स्वच्छता सर्वेक्षण को मद्देनजऱ रखते हुए इस तरीक़े की कार्रवाई शुरू की गई है और उनके आदेशों पर शहर को सुंदर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। शहर के मुख्य चौराहों पर पेंटिंग कर सुंदरता के साथ साथ स्वच्छता के संदेश दिए जा रहे हैं। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत शहरवासियों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया गया है जिस पर आमजन अपनी स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित सुझाव भी दे सकेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि निजी सेफ्टी टैंकर बादशाहपुर में चलाए जा रहे एसटीपी में ये गंदा पानी ले जा सकेगें। इसके अलावा खुले में शोच करते हुए पाए जाने वाले लोगो के भी 200 रुपए के चालान किए जाएँगे। क्योंकि फऱीदाबाद निगम एरिया में सभी सामुदायिक सार्वजनिक शोचालय सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं।