See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-05 07:37:15

त्योहारों को लेकर लालापुर थाने में पीस कमेटी की बैठक:पुलिस उपद्रवियों को कर रही चिन्हित, लोगों से शांति से त्योहार मनाने की अपील

होली और रमजान को लेकर पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

 प्रयागराज (संजीत कुमार उपाध्याय)।लालापुर थाने में मंगलवार को होली और रमजान को लेकर पीस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बारा सीओ संतलाल सरोज और थाना प्रभारी अजय मिश्रा निरीक्षक इंद्रेश कुमार ने की प्रशासन अराजकता फैलाने वालों की कर रहा शिनाख्त होलिका दहन के लिए उपयुक्त जगह पर ही रखे इस पर विशेष ध्यान रखना होगा कि होलिका दहन के ऊपर कोई विजली का तार न हो न ही कोई मकान नजदीक हो जिससे किसी का नुकसान हो हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों को आपस में मिलजुलकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाने के लिए कहा जिससे आपसी भाईचारा बना रहे सभी के विचारों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की कोई समस्या आती है। तो तत्काल सीयूजी नम्बर पर सूचना दे यदि कोई भी ब्यक्ति त्योहार में माहौल खराब करता है। तो उसके साथ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में ग्राम प्रधान, प्रमुख नागरिक और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया। सीओ संतलाल सरोज ने कहा कि त्योहार भाईचारे का प्रतीक हैं। लोग एक-दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर खुशियां मनाते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व त्योहारों में खलल डालने की कोशिश करते हैं। प्रशासन ऐसे लोगों को चिह्नित कर रहा है। लालापुर थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने बताया कि रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है। होली 13 मार्च को है। उन्होंने कहा कि उपद्रवियों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। ये लोग उपस्थित रहे बैठक में  ग्राम प्रधान पडुंवा दीपेश मिश्रा,राजू प्रधान अंमिलिया,राजू प्रधान सेमरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। अल्पसंख्यक मोर्चा से वाजिद,अबरार,ईबरार खान,  सहित कई प्रमुख लोगों ने हिस्सा लिया।