See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-05 07:36:31

सेवानिवृत्त सहायक पर्यवेक्षक को दी विदाई

उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने प्रदीप कुमार यादव को स्मृति चिह्न भेंट किया।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।सेवानिवृत्त सहायक पर्यवेक्षक और एजीयूपी सहकारी समिति के पूर्व कल्याण मंत्री, सचिव प्रदीप कुमार यादव को एजी ब्रदरहूड की ओर से विदाई दी गई। गवर्नमेंट प्रेस के सभागार में रविवार को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने प्रदीप कुमार यादव को स्मृति चिह्न भेंट किया। समारोह में शिव कुमार पाठक, सुभाष चंद्र पांडेय, हरिशंकर तिवारी, दिनेश कुमार पांडेय, आयशा राणा, गीता सिंह, रामसुमेर, ध्रुव नारायण, घनश्याम यादव, बीके पांडेय, बशीर अहमद, केके पांडेय, नन्हू लाल पांडेय, गौतम त्रिपाठी, मनोज श्रीवास्तव, दिलीप श्रीवास्तव, शशिभूषण पांडेय, शिवाकांत, संजय ओझा, ओमप्रकाश पाल, अरविंद पाल, राकेश यादव, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।