See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-05 07:17:13

नीरज हत्याकाण्ड में संलिप्त रोबिन को एडवोकेट मौ बिलाल की टीम ने कराया बरी

एडवोकेट मोहम्मद बिलाल की टीम का रोबिन के परिवार जनों ने खुशी जाहिर करते हुए उनका धन्यवाद कहा।

हापुड़ ( पुष्पेन्द्र कुमार) थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में के 2016 में हुए नीरज हत्याकाण्ड के एसटी नंबर 113/2017 मुकदमा संख्या 62/2016 अन्तर्गत धारा 302,147,148,149, IPC एवं 149/2016 धारा 25 आयुध अधिनियम के कॉंटेस्टिडी मुकदमे में मुल्जिम रोबिन पुत्र रोहताश नि लेहडरा थाना बहादुरगढ़ को न्यायालय एडीजी पॉक्सो (II) हापुड़ में विचाराधीन मुक़दमे में एडवोकेट  मौ बिलाल एडवोकेट और उनके जूनियर्स सोनू सैनी,शाहजेब शाह,ललित यादव, भारत भूषण, तनवीर,रोशन दुआ एडवोकेटस और प्रशांत पुंडीर,अर्जुन गिल,सलमान सैफी ने कड़ी पैरवी करके अपने मुल्जिम रोबिन को बाइज्जत बरी कराया। जहां एडवोकेट मोहम्मद बिलाल की टीम का रोबिन के परिवार जनों ने खुशी जाहिर करते हुए उनका धन्यवाद कहा।