See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-05 07:16:19

किसी भी प्रकार से कर की वृद्धि जनता पर भारी बोझ होगी- विकास दयाल

इस अवसर पर सभासद नितिन पाराशर, सभासद धर्मेंद्र कुमार, शास्त्री विजय कुमार मलिक भास्कर स्टोरी समाचार मुकेश कोरी आदि समाजों के साथ व्यापार मंडल के समय जनता के लोग भी शामिल रहे

हापुड़।  ( पुष्पेन्द्र कुमार) नगर पालिका परिषद में कर संबंधी दूसरी बैठक में व्यापार मंडल के साथ बोर्ड के सभाकिसी भी प्रकार से कर की वृद्धि जनता पर भारी बोझ होगीसद सभा में मौजूद सभासद विकास दयाल ने कहा कि किसी भी प्रकार से कर की वृद्धि जनता पर भारी बोझ होगी जब 2013 में पहले से ही स्वीकार प्रणाली लागू है मेरी शौकत वाले लागू करने की क्या जरूरत है आपकी साधना देश और बजट में 2013 स्वीकार प्रणाली लागू करने के लिए नगर निगमन में कहा गया था जबकि वर्तमान बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा नगर पालिका परिषद हापुड़ में 2013 की स्वेटर बनाने लागू कर दी गई जो कि सीधा-सीधा आप उनकी जनता के साथ कहीं ना कहीं एक बड़ा अन्याय था विरोध करते हैं इसी के साथ कमर्शियल प्रॉपर्टी पर शासन के बजट के नियम वाली के अनुरूप टैक्स न लगाकर 4 गुना का काम नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है जो कि नियम वृद्धि है हाल ही में शासन की तरफ से कमर्शियल प्रॉपर्टी पर एक पर्सेंट टैक्स दिए जाने का आदेश जारी हुआ है जिसको नगर पालिका परिषद को संक्षिप्त कर जारी कर देना चाहिए आने वाले बोर्ड बैठक में हर प्रकार से प्रदोष विरोध के साथ 2024 पर प्रणाली लागू नहीं होने दी जाएगी हम सभी सदस्यों की ओर से यह जनता के लिए आश्वासन है की 2013 स्वेटर प्रणाली के बचे टैक्स को संशोधित करके जनता को न्याय जल्द से जल्द दिलाया जाए। तो वहीं मोनू बजरंग ने कहा सदन में सभासद बैठे हुए हैं आज इसको खत्म कर दिया जाए। इस अवसर पर सभासदों ने प्रस्ताव रखा आगामी शनिवार को कर संबंधी बोर्ड बैठक का आयोजन का आयोजित की जाए और इसमें मुद्दे पर चर्चा करके उसमें विरोध दर्ज कराया जा सके। इस अवसर पर सभासद नितिन पाराशर, सभासद धर्मेंद्र कुमार, शास्त्री विजय कुमार मलिक भास्कर स्टोरी समाचार मुकेश कोरी आदि समाजों के साथ व्यापार मंडल के समय जनता के लोग भी शामिल रहे और अधिशासी अधिकारियी द्वारा मार्च के अंतिम सप्ताह में बोर्ड बैठक किए जाने पर सहमति जताई विकास दयाल के दिए प्रस्ताव पर सहमति के लिए सदस्य स्वागत करते हुए जोरदार तालियां बजा हड़ताल को समाप्त करने के लिए सभी बोर्ड मेंबर से कर वृद्धि को किसी भी हाल में भरने न दिए जाने के लिए सहयोग की अपील की।