See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 22:23:33

बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग का सघन मीटर चेकिंग अभियान शुरू

बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग का सघन मीटर चेकिंग अभियान शुरू

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (सैय्यद मजहर)। बुलंदशहर के गुलावठी नगर में बिजली चोरी की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए विद्युत विभाग ने सघन मीटर चेकिंग अभियान शुरू किया है। विद्युत विभाग के एसडीओ राधाकृष्णन ने बताया कि यह अभियान 10 दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें प्रत्येक घर के मीटर की जांच की जाएगी।


अभियान के तहत मीटर में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या गड़बड़ी की बारीकी से जांच होगी। इसके लिए नगर में दो चेकिंग टीमें बनाई गई हैं, जो घरेलू और व्यावसायिक मीटरों की गहन जांच करेंगी। यदि किसी मीटर में तकनीकी गड़बड़ी या अनियमितता पाई जाती है, तो उसे तुरंत बदला जाएगा।


एसडीओ राधाकृष्णन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अपने विद्युत मीटर से छेड़छाड़ न करें और बिजली चोरी से बचें। उन्होंने उपभोक्ताओं से समय पर बिजली बिल जमा करने और चेकिंग अभियान में विभागीय टीम का सहयोग करने की भी अपील की है।


इस चेकिंग अभियान में एसडीओ राधाकृष्णन के साथ रामू, सोनू, धर्मेंद्र कुमार, नवनीश कुमार, संविदा कर्मी मनोज सिंह, सहायक अभियंता राजकुमार, जूनियर इंजीनियर धर्मेंद्र, विक्रांत, बंटी वर्मा, शाहनवाज और आदित्य समेत अन्य विद्युत कर्मी शामिल रहेंगे।