See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 22:22:22

यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के तबादले, के एजिल रसन बने आईजी डायल 112

यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के तबादले, के एजिल रसन बने आईजी डायल 112

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (सचिन शर्मा)। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 8 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। नई सूची के अनुसार, के एजिल रसन को आईजी डायल 112 लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, मनोज सोनकर को डीआईजी पीएसी वाराणसी सेक्टर बनाया गया है।


शगुन गौतम को एसपी पीटीसी सीतापुर नियुक्त किया गया है, जबकि राजेश कुमार सिंह को ज्वॉइंट सीपी वाराणसी का पद सौंपा गया है। देवरंजन वर्मा को डीआईजी रूल मैनुअल बनाया गया है।


इसके अलावा, आशीष श्रीवास्तव को डीसीपी पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ नियुक्त किया गया है, जबकि अपर्णा गुप्ता को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है। सूरज कुमार राय को सेनानायक 6 वाहिनी पीएसी मेरठ का प्रभार दिया गया है।


इन तबादलों को प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।