See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 21:47:04

बारातियों से भरी कार बंबे में पलटी, चार की दर्दनाक मौत

बारातियों से भरी कार बंबे में पलटी, चार की दर्दनाक मौत

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

गुलावठी (सैय्यद मजहर)। गुलावठी के निकट ग्राम पितुवास में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब बारात से लौट रही एक कार अनियंत्रित होकर बंबे में गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग अमरोहा के रहने वाले थे और एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। अचानक कार बंबे में पलट गई, जिससे मौके पर ही चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान कौशल, निपेंद्र, कन्हैया और वंशिका के रूप में हुई है।


हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दुर्घटना से परिवार में कोहराम मच गया, जहां शादी की खुशियां थीं, वहां मातम पसर गया।