See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 21:20:30

बुलंदशहर में शांति समिति की बैठक संपन्न, रमजान और होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील

बुलंदशहर में शांति समिति की बैठक संपन्न, रमजान और होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य चल रहे रमजान और आगामी होली पर्व को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की व्यवस्था सुनिश्चित करना था। बैठक में हिंदू-मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं, संभ्रांत नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया।


जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रमजान और होली के अवसर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए, पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और शोभायात्रा के मार्गों पर पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने विद्युत अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारों के दौरान बिना कटौती के विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ट्रांसफार्मरों को ढका जाए और नियमित पेट्रोलिंग की जाए।


स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए कि रमजान, होली और शोभायात्रा के दौरान मार्गों पर स्वास्थ्य कैंप लगाए जाएं और दवाओं की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। होलिका दहन के दौरान अस्पतालों को खुले रखने और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।


बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार ने कहा कि त्यौहारों पर सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन किया जाए और किसी भी असामाजिक तत्व की गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए। सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाने और गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक कर लें और मंदिर-मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करें।


एसएसपी ने कहा कि बुलंदशहर गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक है और यहां के नागरिकों को मिलजुलकर त्योहार मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि त्योहारों के दौरान कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी को परेशानी हो। उन्होंने वॉलंटियर्स की टीम बनाने और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए।


बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की और रमजान एवं होली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अभिषेक कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) डॉ. प्रशांत कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।