See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 01:22:37

फायर अफसर ने सीएम योगी की तुलना भगवान राम से-की:अपनी टीम को बताया वानर सेना, त्रिवेणी जल वितरण अभियान में सर्विस रूल्स का उल्लंघन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संगम का अमृत जल पूरे प्रदेश में पहुंचाया जा रहा है।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।महाकुंभ  के बाद त्रिवेणी संगम का पवित्र जल प्रदेश भर में भेजा जा रहा है इस दौरान चीफ फायर अफसर प्रमोद शर्मा ने विवादित बयान दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तुलना भगवान श्रीराम से की।फायर अफसर ने अपनी टीम को वानर सेना बताया। उन्होंने कहा कि वे सभी वानर सेना की तरह काम कर रहे हैं। यह बयान सर्विस रूल्स का उल्लंघन माना जा रहा है। फायर ब्रिगेड के वाहनों से यह जल हर जिले तक भेजा जाएगा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संगम का अमृत जल पूरे प्रदेश में पहुंचाया जा रहा है। फायर ब्रिगेड के वाहनों से यह जल हर जिले तक भेजा जाएगा। इससे अधिक से अधिक श्रद्धालु इसका आध्यात्मिक लाभ ले सकेंगे। जिला प्रशासन विशेष कंटेनरों में भरकर संगम जल को श्रद्धा और सम्मान के साथश्रद्धालुओं तक पहुंचा रहा है। भक्तजन इसे अपने घरों और धार्मिक स्थलों में रख सकेंगे।महाकुंभ का संदेश प्रदेश के हर कोने तक पहुंचेगा उत्तर प्रदेश सरकार महाकुंभ की द और आध्यात्मिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। अमृत जल वितरण योजना इसी का हिस्सा है। यह श्रद्धालुओं को महाकुंभ की दिव्यता से जोड़े रखेगी। इससे आध्यात्मिक आस्था को बल मिलेगा और महाकुंभ का संदेश प्रदेश के हर कोने तक पहुंचेगा।