See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 01:19:40

शशांक हत्याकांड में पुलिस ने सूरजभान को उठाया:भाजपा का झंडा लगी स्कार्पियो सवार युवकों में से एक लखनऊ से गिरफ्तार

पुलिस टीम लखनऊ में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।मम्फोर्डगंज स्थित फौव्वारा चौराहे के पास 25 वर्षीय शशांक सिंह यादव उर्फ अमन की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस टीम लखनऊ में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।मामले में पुलिस ने आरोपी सूरजभान को उठा लिया है। हालांकि पुलिस अभी इससे इंकार कर रही है। पुलिस टीमें आरोपियों के कई रिश्तेदारों को साथ लेकर उनकी निशानदेही पर ही दबिश दे रही हैं।क्या था मामला नवाबगंज के गांव जगदीशपुर चांदा गांव निवासी शिवकुमार यादव राज्य जीएसटी में सीटीओ हैं और बांदा में तैनात हैं। उनके इकलौते पुत्र शशांक सिंह यादव की सोमवार रात मम्फोर्डगंज स्थित फौव्वारा चौराहे के पास काले रंग की स्कार्पियो सवार युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के मामा सचिन कुमार ने कर्नलगंज थाने में शुभम उपाध्याय उर्फ शुभम बीएचएस, सूरजभान, देवेश, अंशुल सिंह यादव, शशांक पंडित, यश पांडेय को नामजद करते हुए चार अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि स्कार्पियो अमेठी के रहने वाले सूरजभान की है। पुलिस उसके घर पहुंची तो पता चला कि कार उसके चाचा उदयभान की है। पुलिस ने उदयभान को हिरासत में ले लिया। अब पुलिस ने छापेमारी कर सूरजभान को उठा लिया है।