See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 01:18:34

11 संस्कृत विद्यालयों के जीर्णोद्धार के लिए 1.10 करोड़ जारी

विभिन्न कार्यों के लिए कुल 2.91 करोड़ रुपये मंजूर हुए जिनमें से 40 प्रतिशत राशि जारी हुई है।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।प्रोजेक्ट अलंकार के तहत प्रदेश के 11 संस्कृत विद्यालयों के जीर्णोद्धार के लिए 1.10 करोड़ रुपये जारी हुए हैं। शासन के विशेष सचिव आलोक कुमार की ओर से जारी आदेश में जिन विद्यालयों को शामिल किया गया है उनमें वाराणसी के सर्वाधिक पांच विद्यालय हैं। विभिन्न कार्यों के लिए कुल 2.91 करोड़ रुपये मंजूर हुए जिनमें से 40 प्रतिशत राशि जारी हुई है। शिक्षा निदेशालय में उपनिदेशक संस्कृत रामाज्ञा कुमार ने बताया कि श्री भगवान विष्णु स्वामी सतुआ बाबा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गढ़वासी टोला वाराणसी में हॉल, कक्षा-कक्ष, बाथरूम, शौचालय, सीढ़ी, विद्युतीकरण और टरमाईट ट्रीटमेंट के लिए 25 लाख, श्री रुद्र अध्यात्म संस्कृत विद्यालय भायठ भोपापुर वाराणसी में कक्षा-कक्ष, शौचालय एवं बारामदा, रिपेयरिंग एवं रंगाई-पुताई का काम, कक्षा-कक्ष में टायलीकरण के लिए 25 लाख, श्री सरस्वती संस्कृत उच्चतर माध्यमिक गुरुवट राजापुर चोलापुर वाराणसी में दो स्टाफ रूम, बरामदा, दो क्लास रूम, टरमाईट ट्रीटमेंट व विद्युतिकरण के लिए 25 लाख, श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्य आरूम संस्कृत माध्यमिक विद्यालय शिवपुर वाराणसी में विद्युतिकरण, छह कक्षा-कक्ष, सीढ़ी व बरामदा निर्माण के लिए 50 लाख जबकि श्री आदर्श शंकर संस्कृत विद्यालय मरुई वाराणसी में तीन कक्षा-कक्ष, एक प्रधानाचार्य कक्ष, कार्यालय कक्ष, शौचालय ब्लॉक और बरामदा के लिए 25 लाख रुपये मिला है।