See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 01:16:36

बिजली आपूर्ति बाधित होने से सीएचसी में एक्सरे के लिए लगी भीड़

इस अवसर पर डार्क रूम सहायक मंजू सिंह मौजूद रहीं।

प्रयागराज(संजीत कुमार उपाध्याय)।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जसरा में बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण एक्स-रे मशीन का संचालन न हो पाने के कारण दर्जनों मरीज आपूर्ति की बाट जोहते रहे। 11 बजे बिजली आपूर्ति बहाल होने के आने पर एक्स-रे का कार्य शुरू किया गया। सीएचसी जसरा में बिजली की अनियमित दिनचर्या से एक्स-रे कराने आये मरीजों को परेशानी उठानी पड़ रही है। एक्स-रे टेक्नीशियन अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतिदिन 50 से 60 लोगों का एक्स-रे किया जाता है। पिछले महीने जिले में सीएचसी जसरा की रिपोर्ट उच्च स्तर की रही। उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण एक्स-रे कराने वालों को परेशानी उठानी पड़ती है। सोमवार को कुल 54 मरीजों ने एक्स-रे कराया। इस अवसर पर डार्क रूम सहायक मंजू सिंह मौजूद रहीं।