See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 01:12:17

मुख्य विकास अधिकारी ने टीम के साथ किया नवनिर्माणाधीन कारागार का निरीक्षण

सम्बन्धित कार्यदाई संस्था को दिये निर्देश, कारागार का निर्माण समय अवधि में कराए पूर्ण

हापुड़ । (पुष्पेन्द्र कुमार) मुख्यालय, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी महोदया द्वारा गठित समिति के साथ जनपद हापुड़ के ग्राम अकडौली में नवनिर्माणाधीन कारागार मुख्य विकास अधिकारी  हिमांशु गौतम निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय  शैलेन्द्र सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग,  मनमोहन सिंह अधिशासी अभियन्ता, अनूपशहर खण्ड गंगनहर एवं चन्द्रकिरण सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग उपस्थित रहे। निरीक्षण के समय कार्य प्रगति पर था। संस्था के प्रतिनिधि को निर्देश दिए गए कि माह जून में बरसात होने से पूर्व प्लिंथ लेबल तक सभी कार्य को पूर्ण कर लिया जाये जिससे सुपर स्ट्रूेक्चर में बरसात के समय किसी तरह की असुविधा उत्पन्न न हो तथा निर्देश दिए गए कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए की समय-समय पर आई0आई0टी0 संस्थान या अन्य एजेन्सियों से कार्य में प्रयोग होने वाली सामग्री का टैस्टिंग अनिवार्य रूप से कराते हुए निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण कराया जाये।