See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 01:11:05

हिम्मत,मेहनत और नीयत पुस्तक का विमोचन सुनीता बैंसला ने किया

उक्त सभा में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक व छात्र वर्ग मौजूद रहे है।

झालावाड़ 03 मार्च आयकर विभाग भारत सरकार की सेवानिवृत्त मुख्य महानिदेशक सुनीता बैंसला सोमवार को झालावाड दौरे पर रही उनके द्वारा झालरापाटन शहर के द्वारकाधीश मंदिर व सूर्य मन्दिर के दर्शन किए है।राजस्थान गुर्जर महासभा के झालावाड़ जिलाध्यक्ष सूरतराम गुर्जर ने बताया कि सुनिता बैंसला के द्वारा होटल विशाल पैलेस में स्वर्गीय कर्नल किरोडी सिंह बैंसला की स्मृतियों पर आधारित पुस्तक हिम्मत,मेहनत और  नीयत पुस्तक का विमोचन किया  है।कार्यक्रम में सुनीता बैंसला ने बताया कि कर्नल साहब की स्मृतियों पर आधारित पुस्तक हिम्मत,मेहनत और नीयत युवाओं के लिए एक सामाजिक संविधान के तौर पर काम करेगी और उन्हें हर समय प्रेरणा देंगी ऐसा विचार यहां के युवा जनो ने एक स्वर में सहमती के साथ व्यक्त किया है।कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता सूरतराम गुर्जर ने कहां कि कर्नल साहब को सर्व समाज का अग्रणी चेतना पुरुष मानते हुए बार-बार दोहराया कि उनके विचार समाज,गाँव,प्रदेश और राष्ट्र के लिए प्रासंगिक है। महिला शिक्षा,महिला उत्थान, महिला सशक्तिकरण पर व्यक्त किए गए कर्नल साहब के विचारों को वृहद रूप से स्वीकारने की आज आवश्यकता है।इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह रही कि यहां कर्नल साहब के पुराने साथियों और नव युवाओं ने अपने_अपने विचारों को और कर्नल साहब के साथ बिताए गए समय को विस्तार से साझा किया  है।कार्यक्रम को गुर्जर महासभा के प्रदेश संयोजक देवकरण गुर्जर,गुर्जर महासभा झालावाड़ जिला संयोजक तुफान सिंह गुर्जर,जीकेप जिलाध्यक्ष ललित गुर्जर,बजरंग गुर्जर,मुकेश गुर्जर, राकेश गुर्जर,दिलीप गुर्जर, रामपाल गुर्जर,विशाल गुर्जर, मोहन गुर्जर,नंदकिशोर गुर्जर, भागीरथ गुर्जर,रामचन्द गुजर आदि ने संबोधित किया है।उक्त सभा में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक व छात्र वर्ग मौजूद रहे है।