See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 01:09:51

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग के द्वारा छात्र,छात्राओं के बेहतर रोजगार के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के एच.आर,संस्थान आकर चयनित छात्र,छात्राओं को दे रहे हैं प्लेसमेंट

कंपनियों के सभी इंटरव्यू राउंड्स को क्लियर करते हुए छात्र ,छात्राओं ने बेहतरीन रोजगार प्राप्त करते हुए प्लेसमेंट उपलब्धि हासिल की।

हापुड़ । (पुष्पेन्द्र कुमार) जे.एम.एस ग्रुप के माननीय मैनेजमेंट  सचिव डॉ० रोहन सिंघल  एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल,डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर (डॉ०) सुभाष गौतम  ने संस्थान के  ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर की है।  संस्थान के एम.डी डॉ० आयुष सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया की संस्थान के डायरेक्टर जनरल ने प्लेसमेंट अधिकारियों,डीन,प्राचार्य व विभागाध्यक्षों  के मध्य  अकादमिक  समन्वय/ सामंजस्य  बनवाते  हुए  विषम सेमेस्टर 2024-25 से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अध्यनरत व संस्थान से उत्तीर्ण हुए छात्र /छात्राओं को नामचीन  कंपनियों में स्मार्ट पैकेज व सभी मूलभूत सुविधाओं सहित प्लेसमेंट दिलाकर  संस्थान का नाम रोशन करते हुए  के युवाओं  प्रोफेशनल व टेक्निकल छात्र,छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए एक अच्छा भविष्य प्रदान कर रहे हैं।  प्लेसमेंट अधिकारी साक्षी गुप्ता  ने  जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 3 महीने से कई प्रतिष्ठित कंपनियों के एच.आर जैसे Inditab ,Rupeeq,Techsperts Software Solutions आदि कंपनियों  के सभी इंटरव्यू राउंड्स को क्लियर करते हुए छात्र ,छात्राओं ने बेहतरीन रोजगार प्राप्त करते हुए प्लेसमेंट उपलब्धि हासिल की। हाल ही में संस्थान में अध्यनरत अंतिम वर्ष के 10 छात्र,छात्राओं विनय,देव  मित्तल,अंशिका,दीपांशु(बी.सी.ऐ )प्रशांत चौधरी,मानसी,पलक,सागर अरोड़ा (बी.कॉम ) दिषु मलिक,सतेंद्र(बी. बी.ऐ) को रुपैक Rupeeq कंपनी ने अपने यहां एआरओARO के पद  पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इंडिटेप Inditab में एक छात्र (दीपांशु गर्ग-बी.सी.ऐ )को सॉफ्टवेयर डेवलपर का स्थान व Techsperts software solutions में दो छात्रों (अभिनव व दीपांशु –बी.सी.ए)ने डिजिटल सॉल्यूशन की पोस्ट पर चयनित होकर संस्थान का नाम रोशन किया है।  छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के मैनेजमेंट ने सभी छात्र ,छात्राओं को अपना शुभाशीष  देकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।