See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 01:08:10

वरिष्ठ पत्रकार की बेटी का विवाह संपन्न,पत्रकारों व समाजसेवियों ने दिया आशीर्वाद

पिलखुवा नगर के वरिष्ठ पत्रकार की पुत्री का विवाह से कुशल संपन्न हुआ।

हापुड़ (पुष्पेन्द्र कुमार) पिलखुवा  नगर के वरिष्ठ पत्रकार की पुत्री का विवाह से कुशल संपन्न हुआ।  पिलखुवा के रेलवे रोड स्थित एक विवाह मंडप में करण और छाया ने सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गए। यह शादी दोनों परिवारों के लिए एक खास और यादगार पल था। शादी से पहले 1 मार्च को दिल्ली के शाहदरा में करण के घर पर लगन की रस्म हुई थी, जिसमें दोनों परिवारों के बड़े बुजुर्गों ने शामिल होकर दंपति को आशीर्वाद दिया।  शादी के दिन विवाह मंडप को खूबसूरती से सजाया गया था और मेहमानों ने दूल्हा-दुल्हन को शुभकामनाएं दीं। छाया के पिता गजेंद्र राठी ने अपनी पुत्री को विदा करते हुए भावुक पल बिताए। उन्होंने छाया को नई जिंदगी में खुशहाल और सफल बनने का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर दोनों परिवारों के सदस्यों और करीबी रिश्तेदारों ने शादी में शिरकत की और दंपति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन को परिवार के सदस्यों और मेहमानों ने उपहार और आशीर्वाद दिए। इस दौरान खुशी और उत्साह का माहौल था। दोनों परिवारों ने इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया। शादी के बाद छाया ने अपने नए घर की ओर प्रस्थान किया, जहां उनका स्वागत करण के परिवार ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया।  यह शादी न केवल दो लोगों का मिलन था, बल्कि दो परिवारों के बीच एक नए रिश्ते की शुरुआत भी थी। दोनों परिवारों ने इस मौके को खूब धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर अमर उजाला के पिलखवा प्रभारी जितेंद्र शर्मा, जनार्दन  सेनी,विक्की मनीष,न्यूज़ नेशन के जिला प्रभारी चरणजीत, एशियन न्यूज़ के जिला प्रभारी वसीम, उजाला हितैषी एक्सप्रेस के जिला प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार ,बुलंद संदेश के एडिटर अब्दुल सलाम, पंकज, वरुण कुमार, अशोक कुमार, अमित टॉक, राजीव कंसल प्रेमचंद गुप्ता, प्रदीप प्रताप गुप्ता तथा वेलकम इंडिया के राजेंद्र सिंह ,श्वेता  चौधरी नरेन्,आदि ने दंपति के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।