See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 01:01:30

डिजिटल इंडिया का अभिन्न अंग है e-Office", पुलिसकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

यह प्रणाली केंद्रीय सचिवालय नियमावली (CSMeOP) पर आधारित है

हापुड़। पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय सभागार में पुलिसकर्मियों को e-Office प्रणाली का प्रशिक्षण दिया गया। e-Office एक डिजिटल वर्कप्लेस सॉल्यूशन है, जिसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य कार्यालय में सभी पत्र, पत्रावलियों और फाइलों के डिजिटलीकरण के माध्यम से कार्यप्रणाली को सरल, उत्तरदायी, प्रभावी और पारदर्शी बनाना है।  यह प्रणाली केंद्रीय सचिवालय नियमावली (CSMeOP) पर आधारित है और कार्यालयी कार्यों को कागजरहित बनाकर प्रक्रियाओं को तेज और सुचारू बनाने में मदद करती है। प्रशिक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों को e-Office के विभिन्न मॉड्यूल्स, दस्तावेज़ों के डिजिटलीकरण, फाइल ट्रैकिंग और ऑनलाइन स्वीकृति प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि e-Office प्रणाली के माध्यम से न केवल कार्यालयीन कार्यों की गति तेज होगी, बल्कि फाइलों के रखरखाव और ट्रैकिंग भी अधिक प्रभावी होगी। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को इस प्रणाली को शीघ्रता से अपनाने और अपने दैनिक कार्यों में डिजिटल प्रक्रियाओं का अधिकतम उपयोग करने के निर्देश दिए।  प्रशिक्षण के अंत में पुलिसकर्मियों ने e-Office प्रणाली के विभिन्न पहलुओं को लेकर अपने प्रश्न पूछे, जिनका विशेषज्ञों द्वारा समाधान दिया गया। यह पहल डिजिटल इंडिया मिशन के तहत पुलिस विभाग को आधुनिक और डिजिटल कार्यप्रणाली से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।