See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 00:55:54

रजिस्ट्री कार्यालय पर खराब बंद पड़े वाटर कूलर को सही कराने की पूर्व प्रधान ने की मांग

रजिस्ट्री कार्यालय पर आने वाले लोगों को प्यास लगने पर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है

हापुड़ । (पुष्पेन्द्र कुमार ) जनपद के चितौली रोड पर स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर रजिस्ट्री कराने आए लोगों की सेवा को ध्यान में रखते हुए प्यास लगने पर वाटर कूलर की व्यवस्था की हुई है जिससे लोगों  प्यासे ना रहे सके लेकिन काफी दिनों से वाटर कूलर बंद पड़ा है जिसे रजिस्ट्री कार्यालय पर आने वाले लोगों को प्यास लगने पर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है तो वहीं रजिस्ट्री कराने आए निजामपुर/ कस्तला कासमबाद के पूर्व प्रधान सोनवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर खराब पड़े बंद वाटर कूलर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मचारी व प्रशासन से वाटर कूलर को सही करने की मांग की है जिससे लोगों को प्यास लगने पर इधर-उधर ना भटकना पड़े क्योंकि रजिस्ट्री कार्यालय हापुड़ शहर से करीबन 3 से 4 किलोमीटर दूर बनाया गया है और लोगों को पानी की बहुत ही परेशानी उठानी पड़ रही है लोग प्यासे मर रहे हैं।