See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 00:53:45

नोएडा कारागार में स्थानान्तरित किये हापुड के बन्दियों को जिला कारागार डासना में रखे जाने की हापुड़ बार एसोसिएशन ने की मांग

मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम व एसपी को सौंपा

हापुड़। (पुष्पेन्द्र कुमार) हापुड़ बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम व एसपी को सौंपते हुए मांग कि सन् 2022 में जनपद हापुड के बन्दियों को जिला कारागार डासना जिला गाजियाबाद से जिला कारागार नोएडा में स्थानान्तरित करने के लिए शासनादेश जारी हुआ था उस समय जिला कारागार डासना में लगभग 5500 बंदी निरूद्ध थे तथा जनपद हापुड में कारागार का निर्माण भी उस समय अनिश्चित था परन्तु वर्तमान में जिला कारागार डासना में लगभग 4000 बन्दी निरूद्ध हैं तथा जनपद हापुड में कारागार का निर्माण भी शीघ्र ही पूरा होने जा रहा है। जिला न्यायालय हापुड से जिला कारागार डासना की दूरी मात्र 25 कि०मी० है जबकि नोएडा जिला कारागार की दूरी लगभग 70 कि०मी० है जिससे जनपद हापुड़ के बंन्दियों को नोएडा से हापुड न्यायालय में लाये जाने में अधिक दूरी, जाम व असुरक्षा का सामना करना पडेगा, साथ ही सरकारी धन का भी अपव्यय होगा, साथ ही बन्दियों के परिजनों एवं अधिवक्ताओं को भी मुलाकात करने में परेशानी होगी जबकि जनपद हापुड में कारागार का निर्माण पूर्ण होने जा रहा है तथा उक्त शासनादेश 2022 के बाद में आज की परिस्थिति वर्तमान में बदल चुकी है इसलिए शासनादेश 2022 को इस समय प्रभाव में लाकर जनपद हापुड के बंदियों को नोएडा स्थानान्तरित किया जाना उचित एवं जनहित में नही है।हम सभी लोग जनपद हापुड के बंदियों को जनपद हापुड में कारागार का निर्माण पूर्ण होने तक जिला कारागार डासना, जिला गाजियाबाद में ही निरूद्ध रखे जाने के जनहित में आदेश करने की मांग करते हैं।  ज्ञापन देने वाले में राजकुमार शर्मा, राजेन्द्र त्यागी, उज्जवल कंसल, पीयूष शर्मा, जावेद, प्रतीक सिंघल, अनस आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।