See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-04 00:52:15

मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे मजदूरों कीझोपड़ी में लगी आग

बहादुरगढ़ क्षेत्र में झोपड़ी में आग लगने से तीन पशु जिंदा जल गए

हापुड़। ( पुष्पेन्द्र कुमार)  बहादुरगढ़ क्षेत्र में झोपड़ी में आग लगने से तीन पशु जिंदा जल गए तो वहीं ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दो पशुओं की बचाई जान, आपको बता दें थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव गंदू नगला में सोमवार की शाम को  अज्ञात कारणों के चलते एक मजदूर की झोपड़ी में आग  लगने से परिवार में मचा हड़कंप जहां  अचानक से आग लगने से तीन पशु जिंदा जल गए जबकि दो पशुओं की ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचा ली  बताते चलें  घटना के वक्त परिवार मजदूरी करने गया था और आपकी सूचना पर पहुंचे वहां का नजारा परिवार के सदस्यों का का रो-रो बुरा हाल हो गया कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तो वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे  नवनियुक्त बहादुरगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने तत्काल फायर ब्रिगेड व डॉक्टरों की टीम को मोके पर बुलाया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई ,ओर बहादुरगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया। मिली जानकारी के अनुसार परिवार ईट के भट्टो पर मजदूरी कर जीवन यापन करता है और ग्रामीणो व परिजनों ने शासन प्रशासन से मुआवजे दिलाने की मांग की है  तो वहीं पीड़ित परिवार ने आग से करीब पांच लाख रुपये के नुकसान की बात कही है। नायाब तहसीलदार पवन यादव ने बताया कि नुकसान के आंकलन के लिए लेखपाल को मौके पर भेजा गया है।