See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 21:34:53

होली और ईद को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित

होली और ईद को शांतिपूर्ण बनाने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

सिकंदराबाद (सचिन शर्मा)। आगामी होली और ईद के त्योहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने की, जिसमें पुलिस प्रशासन, नगर के गणमान्य नागरिकों और धार्मिक नेताओं ने भाग लिया।


एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने निर्देश दिया कि सभी चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्रों में होली दहन स्थलों का निरीक्षण करें और रिपोर्ट तैयार करें। यदि किसी नई जगह पर होली दहन किया जाता है, तो प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।


कोतवाल अनिल कुमार शाही ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अशांति या हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने नगरवासियों से अपील की कि वे परंपरागत भाईचारे और मेल-जोल के साथ त्योहार मनाएं।


बैठक में नगर की प्रमुख समस्याओं पर भी चर्चा हुई। रविंद्र शर्मा ने मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने की मांग उठाई और नगर में उचित पार्किंग व्यवस्था लागू करने का सुझाव दिया ताकि ट्रैफिक की समस्या कम हो।


इस बैठक में पूर्व नगर अध्यक्ष पिंकी बोहरा, नवीन राजपूत, नितिन जैन, संजय बंसल, जामा मस्जिद के मौलाना आरिफ कासमी, जीत प्रधान, पूर्व सभासद एजाज, रवि प्रधान, जीत गढ़ी प्रधान रविंद्र यादव, सभासद आसिफ गाजी, छोटू अल्वी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।