See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-03-03 21:33:05

बुलंदशहर में 5 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन

बुलंदशहर में 5 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। जिला सेवायोजन कार्यालय एवं मॉडल करियर सेंटर, बुलंदशहर द्वारा 5 मार्च 2025 को प्रातः 11:00 बजे एसबीएमटी कॉलेज, ग्राम खेतलपुर भांसोली, खुर्जा रोड, बुलंदशहर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।


इस मेले में लगभग 8-10 निजी कंपनियां भाग लेंगी, जो तकनीकी और गैर-तकनीकी क्षेत्रों में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बीसीए, बीकॉम, बीबीए, बीएससी और एमबीए उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को करीब 750 पदों पर चयनित करेंगी।


रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in एवं ncs.gov.in पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराना होगा।